“महंगाई” के खिलाफ “कलक्ट्रेट” में धरना प्रदर्शन

UP Special News

कन्नौज (जनमत ) :-  उत्तर प्रदेश के ज़िला कन्नौज में समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में महंगाई के खिलाफ कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करके राष्ट्रपति से संबन्धी ज्ञापन अतिरिक्त उपजिलाधिकारी को सौपा | इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने बोलोरो गाड़ी को रस्सी से खीचते हुए केंद्र सरकार पर महंगाई फोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा आज से पहले 2014 में जो सिलेंडर 410 रुपये में मिलता था वो अब 1080 रुपये का मिल रहा है | पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे है, युवा बेरोजगार घूम रहा है |

 

बची कसर खाने के सामान जैसे दूध दही आटा चावल पर जीएसटी  लगाकर जले पर नमक छिड़कने का काम किया |  इससे गरीब और निम्नवर्गीय लोगों के खाने के लाले  हो गए है | इसलिये महामहिम से अनुरोध है कि गरीबों और निम्नवर्गीय लोगों का ध्यान रखते हुये लगी हुई जीएसटी को तुरन्त वापस लिया जाए जिससे आम गरीबों को राहत पहुँच सके |

इस मौके पर इंद्रेश यादव , प्रमोद , राकेश कुमार, भूरा यादव,  रामचन्द्र कश्यप रानू सक्सेना, गौतम कुशवाहा अतुल मौर्य , सुरजीत यादव , प्रवीण दुबे , संजीव मिश्रा , शशिकांत कटियार, मुद्दीस्सर इंतजार अहमद कल्लू शर्मा,  रंजीत दिवाकर,  विनोद यादव ,विनय सिंह आदि लोग मौजूद रहे |

Reported By – Ashwani Pathak 

Published By – Vishal Mishra