वर्चस्व को लेकर दो खदान संचालकों में विवाद 4 नामजद 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

CRIME UP Special News

जालौन(जनमत):- जालौन में वर्चस्व को लेकर 2 घाट संचालकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना इतना बड़ा एक दूसरे संचालकों के साथियों ने मारपीट और फायरिंग भी की। लेकिन देर रात एसपी, एएसपी  पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस को देख वहां पर मामला शांत हो गया। इसके बाद एक खदान संचालक ने थाना पुलिस को तहरीर दे दी। जिसमें खदान संचालक ने मारपीट व लूट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

पूरी घटना कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पथरेहटा खदान की खण्ड संख्या 5 व 6 के संचालको के बीच की है घाट संचालकों में देर रात विवाद हो गया  मामला डम्फर चालकों के बीच गाड़ी निकलने के चक्कर में विवाद से शुरू हुआ जो कुछ ही पलों में इतना बढ़ गया कि दोनों खदान संचालक आमने सामने आ गए और खदान पर बने बैरियर में जमकर तोड़फोड़ करते हुए मारपीट व खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ होने लगी। जैसे ही खदान पर झगड़े की सूचना पुलिस को हुई तो उसके हाथपांव फूल गए।

आरोप है कि झगड़े में आधा दर्जन राउंड हवाई फायर भी हुए थे देर रात एसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचे पर पुलिस के पहुँचने  से पहले ही खदान संचालक मौके से फरार हो गए|

खंड संख्या 5 के संचालक की ओर से अमित राय निवासी झांसी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि खण्ड संख्या 5 की खदान के पास बने बैरियर में कल्याण सिंह ,सोहन सिंह उर्फ सोनू व बलबीर सिंह उर्फ गुड्डू अपने-अपने आधा सैकड़ा अज्ञात साथियों के साथ आ धमके और मौके पर खड़ी एक जेसीबी, स्कार्पियो व 2 केम्पर सहित बैरियर में तोड़फोड़ कर करते हुए लूट की।  जिस पर मौके पर पहुची पुलिस को देख कर उक्त लोग 54 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए है।

वहीं दूसरी ओर से खदान संख्या 6 के बलवंत सिंह ने आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है कि उसके डम्फर चालक ईश्वरी शर्मा को अनीस खान के 25 अज्ञात साथियों ने मिल कर मारपीट की है और 25 हजार रुपये की लूट ले गए है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षो के 44 लोगो खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया है कि थाना क्षेत्र के मौरंम खण्ड संख्या 5 में डम्फर चालको के बीच विवाद हुआ था जिस पर दोनों पक्षो की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हवाई फायरिंग की बात झूठी है। आगे जांच की जा रही है|

Reported By:- Vishnu Pandey

Posted By:- Amitabh Chaubey