मण्डल रेल प्रबन्धक ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

मण्डल रेल प्रबन्धक ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मंडल रेल प्रबंधक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने गोरखपुर जं0-और लखनऊ जं0 खण्ड पर विण्डो टेलिंग के माध्यम से मंडल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ मिल कर यात्रीयों की सुविधा, संरक्षा के साथ साथ विकास कार्यों का निरीक्षण किया।  मण्डल रेल प्रबंधक ने अपने निरीक्षण के दौरान गोरखपुर जंक्शन  बस्ती स्टेशन तथा गोण्डा जंक्शन के मुख्य द्वार पर विशेष गाड़ियों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्रवेश एवं निकास द्वार, सरकुलेटिंग एरिया, बैरिंकेडिंग, यात्रा टिकट चेक प्वाइंट,थर्मल स्कैनिंग प्वाइंट, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सुविधा, साफ सफाई तथा श्रमिक ट्रेन के यात्रियों से सम्बन्धित यात्री सुविधाओं आदि का गहन निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों से परिचर्चा की एवं उचित निर्देश दिये।

मण्डल रेल प्रबन्धक  ने निरीक्षण के दौरान कोविड-19 की रोकथाम में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा तथा गौर स्टेशनो पर कार्यरत कोरोना वारियर सम्मान प्राप्त अधिकारियो एवं कर्मचारियों को सर्टिफिकेट के साथ नगद पुरस्कार दिया। उन्होने सभी रेल कर्मियो का उत्साहवर्धन भी किया|

मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रा के दौरान आने वाले यात्रीगण रेलवे प्लेटफार्म पर आपस में उचित सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें| सभी यात्रियों कि थर्मल स्क्रीनिंग की जाए तथा  टिकट चेकिंग स्टाफ स्टेशन पर यात्रियों से सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए टिकट जांच करें| आगे उन्होंने कहा कि स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान, कार्य करने वाले हर रेल कर्मी को मास्क पहनना अनिवार्य है|

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डा0 हरीश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल यात्रिक इंजीनियर(ओ.एण्ड.एफ) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल यात्रिक इंजीनियर (कैरज एण्ड वैगन) रणविजय प्रताप,  वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर(।) सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमित मिश्रा, स्टेशन निदेशक गोरखपुर आशुतोष गुप्ता, एरिया मैनेजर गोण्डा मनीष, स्टेशन मैनेजर गोरखपुर मुकेश कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey