जल्द पटरी पर दौड़ेगी यूपी की “अर्थव्यवस्था”…

Exclusive News UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश जल्द ही कोरोना संकट से उबर जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उम्मीद है कि कोरोना के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर  जो असर पड़ा है उसने ख़ासा परेशान ज़रूर किया हैं लेकिन इसपर ऐसा नहीं हैं की हम पुरानी आर्थिक गतिविधियों को दुबारा हासिल नहीं कर सकतें ऐसा हरगिज़ नहीं हैं और पहले से चल रही योजनाएं प्रभावित हुई हैं लेकिन उन्हें भरोसा है कि अगले तीन-चार माह में स्थिति सामान्य हो जाएगी और एक साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था पहले की तरह पटरी पर आ जाएगी। सीएम योगी के अनुसार यूपी कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। .

अभी प्रदेश में रोजाना 10 हजार टेस्ट हो रहे हैं। 15 जून तक यह क्षमता 15 हजार प्रतिदिन हो जाएगी। योगी ने कहा कि अगर मार्च में लॉकडाउन न होता तो भारत जैसे 135 करोड़ की आबादी वाले देश में आज स्थिति भयावह होती। प्रवासी श्रमिकों को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा की गारंटी मुहैया कराने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में इनकी ऊर्जा व प्रतिभा का इस्तेमाल किया जाएगा। सीएम योगी ने एक साक्षत्कार के माध्यम से बताया कि इस समय हमारे पास एक लाख एक हजार बेड हैं। भगवान करे ऐसी स्थिति न आए, लेकिन अगर संक्रमण फैलता है तो हमारे पास 15 लाख लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रखने की व्यवस्था है। आज एक दिन में 10 हजार लोगों की जांच कर सकते हैं। 15 जून तक यह क्षमता बढ़कर 15 हजार तक पहुंचा देंगे।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, janmat News.