तीरंदाजी प्रतियोगिता में दिव्यांग युवती ने बिखेरा जलवा

UP Special News खेल जगत

मथुरा (जनमत):- मथुरा के  गोवर्धन में चल रही दो दिवसीय महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में पहले दिन एक जम्मू कश्मीर की रहने वाली दिव्यांग युवती ने तीरंदाजी में अपने हाथो की जगह पैरो से तीरंदाजी कर वहा मौजूद सभी लोगो का ध्यान खींच लिया कहते है हमारे देश मे प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है जिसका जीता जागता उदाहरण आज इस प्रतियोगिता में दिव्यांग युवती के द्वारा पेश किया गया|

इस युवती ने सभी प्रतिभागियों के साथ तीरंदाजी कर कांटे की टक्कर दी और सभी ने इसका उत्साह वर्धन करते हुए इसको आगे आंत्रस्तिय इस्तर पर खेलने में सरकार से इसकी सहायता करने की मांग रखी जब हमने इस युवती से इस बारे में पूछा तो इस ने बताया के वो दो बार राष्ट्रीय इस्टर की प्रतियोगिता में भाग लें चुकी है और वर्ड लेविल पर अपने देश का नाम रोशन करने की तम्मनना है|

Reported By:- sayyaid Jahid

Posted By:- Amitabh Chaubey