मण्डल रेल प्रबन्धक डॉo मोनिका अग्निहोत्री ने चारबाग स्टेशन का किया निरीक्षण

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल ने मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री तथा मुख्य कारखाना प्रबन्धक/गोरखपुर श्री अतुल चन्द्र बैसरा, मुख्य कारखाना इंजीनियर श्री बी.एस.दोहरे एवं शाखाधिकारियों के साथ जोनल पर्यवेक्षक ट्रेनिंग सेन्टर, उत्तर रेलवे, चारबाग लखनऊ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने डीजल लैब, कैरेज एण्ड वैगन लैब, वातानुकूलित लैब, टेªन लाइटिंग लैब एवं एल.एच.बी. एक्सल स्पीड सिमुलेटर व सी एण्ड डब्लू माडल पार्क का निरीक्षण किया।

उन्होने एस.टी.सी/निदेशक श्री नीरज श्रीवास्तव द्वारा पर्यवेक्षक टेªनिंग सेन्टर में स्मार्ट क्लास द्वारा कर्मचारियों को उन्नत तकनीक के माध्यम से दी जा रही टेªनिंग की सराहना की। तदुपरांत अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल ने श्री विवेक खरे मुख्य कारखाना प्रबन्धक की उपस्थिति में लोको मोटिव वर्कशाप, उत्तर रेलवे लखनऊ का निरीक्षण किया। उन्होने वर्कशाप के माडल पार्क में कर्मचारियो द्वारा स्क्रैप के माध्यम  से बनाये गयी कलाकृतियों की तारीफ की तथा मण्डल के अधिकारियो को निर्देश दिया कि मण्डल के स्टेशनों एवं पार्को में स्क्रैप से अच्छी कलाकृतिया बनाकर रखा जाये।

इसके पश्चात अपर महाप्रबन्धक ने श्री मनीष पाण्डेय मुख्य कारखाना प्रबन्धक (कैरेज एण्ड वैगन) उत्तर रेलवे की उपस्थिति में कैरेज एण्ड वैगन वर्कशाप के निरीक्षण के दौरान पेंट शाप, ट्रिमिंग शाप एवं मशीन शाप को देखा तथा कर्मचारियों द्वारा बनाये गए स्कै्रप से उत्कृष्ट माडलों की सराहना की। इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी के साथ गोमतीनगर स्थित कोचिंग काम्पलेक्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निमार्णाधीन प्रशासनिक भवन, यार्ड, पिटलाइन, सिक लाइन को देखा। साथ ही यात्रियों को भविष्य में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं तथा निर्माणधीन कार्यो एवं गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया।

उक्त कार्यो को समय से पूर्ण करने पर बल दिया एवं उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पूर्ण कार्य के संपादन हेतु अपने सुझाव एवं निर्देश दिया। तदुपरांत अपर महाप्रबन्धक ने मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय स्थित नियंत्रक भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल आफिस एप्लीकेशन के माध्यम से टेªन संचलन की जानकारी ली। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से संरक्षा को मजबूती प्रदान करने हेतु संबंधित शाखा अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करने पर बल दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल यात्रिक इंजीनियर(समाडि) एस.एस.कैरों, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक डा0 हरिश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय) पावस यादव, वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबन्धक प्रगति यादव व सीडीओ रामाशंकर सिंह, सचिव/अपर महाप्रबन्धक एम.के.सिंह अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey