उपद्रव में पकड़े गए निर्दोष लोगों को जल्द रिहा करे सरकार….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा अब तक करीब 164 मामले दर्ज किए जा चुकें हैं। वहीँ इन मामलों में नामजद 880 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। साथ ही बड़े पैमाने पर सीसीटीवी फुटेज, ड्रोन कैमरे और मोबाइल से ली गई तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए जारी कर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। वहीँ सरकार के मुताबिक इस हिंसा के दौरान जो भी लोग जिम्मेदार हैं उन्हें किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा. वहीँ इस दौरान आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि रविवार को प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

फिलहाल इस मामले में अब तक 5312 लोगों को हिरासत में लेकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। वहीं इस दौरान बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती  का बयान आया है. साथ ही योगी सरकार से निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग भी की है।  मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी में हिंसक प्रदर्शन के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, ऐसे में जो लोग निर्दोष हैं उन्हें जांच पड़ताल करके छोड़ देना चाहिए। इसी के साथ ही प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की निंदा की है और यह भी बताया कि हिंसा किसी भी हाल में  बर्दाश्त नहीं की जा सकती वहीँ जो भी निर्दोष हैं सरकार को उन्हें जल्द छोड़ देने चाहिए और किसी भी निर्दोष को सजा नहीं होनी चाहिए.

Posted By :- Ankush Pal