बिजली विभाग लगातार कर रहा है बड़े पैमाने पर “नाइट पैट्रोलिंग एवं मास रेड”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यूपी की राजधानी लखनऊ में  बिजली विभाग लगातार  बड़े पैमाने पर  नाइट पैट्रोलिंग एवं मास रेड कर रह है. इसी क्रम में ले सा सिस-गोमती एवं लेसा ट्रांस-गोमती में की गयी व्यापक पैमाने पर नाइट पैट्रोलिंग एवं मास . इसी के साथ ही निदेशक तकनीकी ने  मन्त्री आवास उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया.निदेशक तकनीको मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि०, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, गोमती नगर के तीन विद्युत उपकेन्द्र शिवपुरी मन्त्री आवास एवं मलेशमक विद्युत उपकेन्द्रका रात्रि निरीक्षण कर वहां स्थापित 630तरण परिवर्तक के लोड को चेक करने सम्बन्धी कार्यवाही की गयी । मुख्य अभियन्ता (वितरण), सिस-गोमती ने दुबग्गा क्षेत्र में स्थापित 11 केवीए फीडर के अन्तर्गत 33/11 केवी उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पीक ऑदर्स लोड की जांच था परिवर्तकों के रखरखाव का निरीक्षण किया गया  और मुख्य अभियन्ता (वितरण), सिस-गोमती ने  दुबग्गा उपकेन्द्र की रात्रि निरीक्षण किया.

इसी के साथ ही अधीक्षण अभियन्ता, इन्दिरानगर ने किया सेक्टर-14 के विद्युत उपकेन्द्र का निरीक्षण और अधीक्षण अभियन्ता, राजभवन में किया जवाहर भवन उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण इसी के साथ ही ठाकुरगंज में की गयी गऊघाट उपकेन्द्र के परिवर्तको के लोड की जांच और  राजजी पुरम के ऐशबाग डिवीजन में हुई लोड बैलेसिंग की कार्यवाही भी पूरी हुई. मलिहाबाद में किया गया 33 केवी लाइन से लगे पेड़ों की छटाई का कार्य. अधिशासी अभियन्ता महानगर के नेतृत्व में हुआ निराला नगर में रात्रि निरीक्षण • अधिशासी अभियन्ता रहीम नगर ने किया जानकीपुरम् विस्तार में परिवर्तक के लोट बैलेसिंग का कार्य हुआ.  इन्दिरानगर क्षेत्र में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-नवम द्वारा 15/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र के पीकर्स की जांच की गयी। अन्तराजभवन द्वारा लेसा सिस-गोमती जवाहर भवन का निरीक्षण कर विद्युत सम्बन्धी कार्य का की गयी।अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड कानपुर रोड ने बंगला बाजार में स्थानीय उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता के साथ मिलकर 33/11 उपकेन्द्र के पीक ऑवर्स लोड की जांच तथा 630 के०वी०ए० के दो वितरण परिवर्तको के लोड को बैलेंस करने की कार्यवाही की इसी कम सेक्टर-ए, अशियाना पावर हाउस का निरीक्षण किया गया। अशियाना में निरीक्षण के दौरान 4 विद्युत उपभोक्ता कटिया डाल कर विद्युत चोरी करते पाये गये, जिनके विरुद्ध मॉर्निंग रेड कर घाना 135 (1) में एफआईआर दर्ज करायी गयी।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..                                                   REPORT BY:- SHAILENDRA SHARMA.