सोनभद्र में यूरिया खाद के लिए किसान हुए “बेहाल”…

UP Special News

सोनभद्र (जनमत):- सोनभद्र में किसानों को यूरिया खाद के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही  है। खाद की किल्लत होने के कारण सरकारी समितियों के लैंपस, क्रय विक्रय समिति के केंद्रों पर किसानों की लंबी कतारें देखी जा रही है। इसी तरह बभनी लैम्पस पर किसानों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं जहां जरुरतमंद किसान खाद के लिए सैकड़ो की संख्या में रोजाना  एकत्रित हो रहे हैं। स्थित यहाँ तक बिगड़ चुकी है कि सहकारी  समिति के केंद्रों पर अत्यधिक भीड होने के कारण  पुलिस को भी लगाना पड़ रहा है।

कोरोना की महामारी के चलते केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बनाये गए सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाल का भी पालन नहीं हो रहा है। इन अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर अपनी चिंता जताई है लेकिन अधिकारियों की नजर में यह कोई बड़ी समस्या नहीं है। क्षेत्र के एसडीएम का कहना है कि यूरिया की किल्लत को देखते हुए 25 वैगन अतिरिक्त यूरिया मंगाई गई है जो शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएगी।एक तरफ जहां किसान घंटों लाइन लगा रहे हैं और खरीफ की फसल तैयार करने के लिए उन्हें यूरिया और अन्य खाद जरूरत है लेकिन उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के एसडीएम का कहना है कि 45 बोरी खाद उनके क्षेत्र में उपलब्ध है और 25 रैक खाद और भी मंगाई जा रही है इससे खाद की कमी दूर हो जाएगी।

Posted By:- Ankush Pal

Reported By:- Sharad Somani, Sonbhadra.