एक बोरी खाद के लिए दिन भर लाइन में लगते किसान

UP Special News

हरदोई (जनमत):- हरदोई में गेंहू की फसल की बुआई का काम इस समय तेजी पर है और ऐसे में किसानों के सामने खाद का संकट पैदा हो गया है।केंद्रों पर इस समय डीएपी खाद के लिए मारामारी मची हुई है किसानों को एक बोरी खाद के लिए लाइन में लगकर धक्का मुक्की करनी पड़ती है बावजूद इसके डीएपी नही मिल पा रही।वहीं कृषि अधिकारी ने दावा किया है किया है कि 1 लाख 27 हजार 650 किसानों को 14 हजार मीट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है।लेकिन केंद्रों पर लंबी लाइन और धक्का मुक्की व्यवस्था की पोल खोल रही है।

इस समय गेंहू की बुवाई बड़े पैमाने पर की जा रही और इसलिए डीएपी खाद की आवश्यकता किसानों को अधिक है।इसलिए जहां केंद्र पर डीएपी के आने की सूचना मिलती है किसान लाइन में लग जाते है और भारी भीड़ धक्का मुक्की के बीच कई घंटों इंतजार के बाद भी काफी किसानों को खाद नहीं मिल पाती है ऐसे में किसान खाली हाथ लौट रहे है।दरअसल कुछ समय पहले हुई बारिश से पहले ही किसान की खेती काफी प्रभावित हुई है और अब उन्हें समय से खाद नहीं मिल रहा।किसानों ने बताया कि सुबह से शाम हो जाती है लेकिन खाद के लिए नंबर ही नहीं आता अब पता नहीं खाद मिलेगा अथवा नहीं खेतों की बुवाई कैसे की जाएगी।

किसानों का यह भी कहना है कि दो कट्टे प्रति किसान को दिए जा रहे है। उनसे काम नहीं चल सकता।किसानों ने बताया कि अधिकारियों का कहना है कि जिले में पर्याप्त खाद है, लेकिन यहां तो खाद के लिए मारामारी मची हुई है।वहीं जिला कृषि अधिकारी सुरेश कुमार साहू ने बताया कि 1 लाख 27 हजार 650 किसानों को 14 हजार मीट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है।कहा शीघ्र ही पारादीप उड़ीसा से 1 रैक इफको और एक पीपीएल की आ रही है।हालांकि दावे भले किये जा रहे हों लेकिन केंद्रों पर लंबी लाइन और धक्का मुक्की व्यवस्था की पोल खोल रही है।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey