काला नमक महोत्सव में फैशन शो का किया गया “आयोजन”…

UP Special News

सिद्धार्थनगर (जनमत) :-  सिद्धार्थनगर में चल रहे काला नमक महोत्सव में फैशन शो आयोजित किया गया ।इसका मुख्य उद्देश्य काला नमक चावल की ब्रांडिंग करना था। जिससे इस चावल की खुशबू देश के साथ साथ विदेशों में भी महके । इस शो में जिले के अधिकारियों के साथ ही विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। शो की संपन्न होने पर प्रतिभागियों को डुमरियागंज विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने सम्मानित करते हुए प्रमाणपत्र वितरित किये । इस अवसर पर शो के विनर व
सीडीओ पुलकित गर्ग ने  कार्यक्रम से जुडी जानकारी साझा की.

इस दौरान  बताया कि काला नमक महोत्सव में आज फैशन शो आयोजन में मुख्य थींम काला नमक की खेती व उत्पादन को बढ़ावा देना था। इसीलिए शो में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों के वस्त्रों में कही न कही इस चावल की खेती से जुड़े प्रिंट छपे थे। इसमें विजेता के रूप में मुझे चुना गया लेकिन वास्तविक विनर तो भाग लेने वाले सभी बच्चे है ।

POSTED BY:- ANKUSH PAL…