बेटे की हत्या हो जाने पर पिता और पत्नी न्याय के लिए “धरने” पर बैठे

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- अयोध्या  जिले के थाना क्षेत्र तारून के ननसा बाजार में 04 जुलाई को विशाल कसौंधन की निर्मम हत्या हो जाने के बाद आज तक पुलिस एफ आई आर पंजीकृत नहीं कर पाई।पीड़ित पिता विजय दास ने बताया कि नाम जद तहरीर देने के बाद भी पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है और आत्महत्या बताकर मामले को टाल रही है।विजय दास ने कहा कि विपक्षी दीपक वर्मा से हमारे पुत्र का बहुत दिनों से लेन देन का मामला चल रहा था।जब हमारे पुत्र ने उनसे अपना बकाया पैसा मांगा तब उसकी हत्या कर दी गई।हत्या करने के बाद हत्यारो ने शव को रस्सी से लटका दिया और फांसी का रूप दे दिया।

पुलिस आत्महत्या बताकर मामले को टाल गईं..जिसके विरोध में आज तिकोनिया पार्क पर पीड़ित के पिता स्वजनो संग धरने पर बैठे।एस पी ग्रामीण ने उनको वार्ता के लिए बुलाया लेकिन उन्होंने दो महीने की मोहलत मांगी।लेकिन इसी तरह हर बार आश्वासन दिया है कार्यवाही नही की गई।इसलिए जब तक एफ आई आर नही दर्ज होगी तब तक अनिश्चित कालीन धरना चलेगा।आज के धरने में मृतक के पिता महंत विजय दास,मृतक की पत्नी रोली कसौंधन,विक्रम कसौंधन सहित परिवार के लोग मौजूद रहे।अखिल भारतीय कसौंधन महासभा ने धरने को समर्थन दिया है।अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यदि न्याय न मिला तो कसौंधन समाज सड़क पर उतरने को मजबूर होगा।

REPORTED BY:- AZAM KHAN…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..