बेखौफ गैंगस्टरों ने सरेराह बाजार में की फायरिंग

CRIME UP Special News

एटा (जनमत):- एटा जिले के अलीगंज कस्बे में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।जहां बेखौफ बदमाशों ने खुले आम फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया है।घटना गुरुवार की देर रात्रि की है जहां बदमाशों ने खुले आम बीच बाजार फायरिंग कर दी।घटना सी सी टी वी कैमरे में रिकार्ड हुई है ।बैखौफ बदमाशों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम देने के  बाद कस्बे में हड़कंप मच गया।बदमाशों के गैंग के बीच हुई गैंगबार से कस्बे में हड़कंप मच गया ।हालांकि की फायरिंग की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई।बदमाशों की तलाश में पुलिस जगह जगह दविश मार रही है।सी सी टी वी कैमरे में रिकार्ड हुई वारदात में देखा जा सकता है की बाजार में बाइक सवार बदमाश दूसरी बाइक को ओवर टेक करते वक्त गिर जाते हैं तभी बाइक पर बैठा दूसरा अपराधी हाथ में तमंचा निकाल कर फायरिंग करता नजर आ रहा है।

हिस्ट्रीशिटरों के बीच कस्बे में दो बार हो चुका है गैंगवार

जिले के कस्बा अलीगंज में में इन दिनों सक्रिय गैंग कन्हैया शर्मा और कृष्णा गौतम नाम के गैंगस्टरों में आपस में वर्चस्व स्थापित करने की जंग ठनी हुई है।आतंक का पर्याय बन चुके दोनो बदमाश अब एक दूसरे के खून के प्यासे घूम रहे हैं।कन्हैया शर्मा और कृष्णा गौतम गैंग के सदस्य एक साथ रहकर लूट,छिनैती जैसी दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके है।गैंग के सभी सदस्य दर्जनों बार जेल भी जा चुके हैं।गैंगस्टरों पर जिले के अलग अलग थाना में दर्जनों मुकद्द्मे दर्ज है।दोनो ही बदमाशों के बीच एक माह के अंदर कस्बे में दो बार गैंगवार हो चुका है।खुले आम फायरिंग कर रहे बदमाशों के अंदर कानून का खौफ मानो खत्म हो चुका है।

खुले आम हो रही फायरिंग पुलिस के लिए बनी चुनौती

 बदमाशों के बीच हो रही गैंगवार की घटनाए अब पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी हैं।शहर के बीचों बीच घटित हुई फायरिंग की घटनाओं से कस्बे के लोग दहशत में हैं।दहशत फैला रहे बदमाश एटा पुलिस के इकबाल को चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

हिस्ट्रीशीटर के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफ आई आर

 घटना के बाद हिस्ट्रीशीटर कन्हैया के भाई श्याम शर्मा ने अलीगंज कोतवाली में लिखित तहरीर दी है।आरोप है की वह देर रात्रि पड़ाव की तरफ सब्जी लेने जा रहा था।पुरानी तहसील चौराहे के समीप गैंगस्टर कृष्णा गौतम सहित आठ बदमाशों ने आगे से घेरकर मोटर साइकिल गिराने का प्रयास किया ।बाइक गिराने में असफल रहे बदमाशों ने तमंचा निकाल कर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।घटना में वह बाल बाल बच गया।घटना सी सी टी वी कैमरे में रिकार्ड हो गई है।हालांकि अलीगंज थाना पुलिस ने लिखित तहरीर के आधार पर संगीन धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर ली है ।हालांकि की सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

Reported By:- Nand Kumar

Posted By:- Amitabhy Chaubey