हजारो की संख्या में रोड़ पर तड़प रही मछलिया

UP Special News

कानपूर(जनमत):- सड़क पर हजारो की संख्या में तड़प रही ये मछलिया न तो आसमान से गिरी और न ही जमीन से निकली है। वैसे भी ये मछलियां न तो आसमान में रह सकती और न ही जमीन के अंदर। मतलब साफ है कि मछली जल की रानी है यानि कि यह पानी के अंदर ही रह सकती है। अब सवाल उठना भी लाजिमी है कि आखिर इतनी मछलियां आई कहा से। चलिए इसको हम खुद बताते है। दरअसल यह नज़ारा उत्तर प्रदेश में कानपुर के अर्मापुर थाना इलाके का है। यहाँ पर गन फैक्ट्री रोड पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब राहगीरों ने हजारो की संख्या में यहा पर मछली पड़ी देखी। फिर क्या था।

मछली पकड़ने के लिए यहाँ मानों लूट मच गई। इसी दौरान सड़क पर जब भीषण जाम लग गया तो सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। चूकि सड़क पर जाम काफी लग चुका था इसलिए पुलिस ने लोगों को खदेड़ कर जाम को तो खुलवा ही साथ ही जुगाड़ से खुद भी मछली बटोर ली। इसी बीच जाँच में यह भी साफ हो गया कि मछली न आसमान से गिरी थी और न ही जमीन से निकली थी । यह तो एक ट्रक ड्राइवर की लापरवाही का नतीजा था कि मछली से भरा ट्रक पलट गया और ट्रक में भरी सारी मछलिया सड़क पर फैल गई। सुबह तकरीबन 7 बजे की हुई घटना में सड़क पर चार घंटे तक मछलियों को बटोरने की लूट मची रही।

Posted By:- Amitabh Chaubey