गुन्नौर स्नान करते समय चार डूबे एक लापता

UP Special News

संभल(जनमत):- गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गंगा घाट राजघाट पर बुद्ध पूर्णिमा के दिन जनपद के थाना बहजोई के गाँव केशोपुर रसेटा से गंगा स्नान करने के लिए अपने साथियों के साथ आकर जनपद बुलंदशहर की सीमा में गंगा नहाने के लिए गए जिसमें ओमवीर पुत्र पप्पू उम्र 11 वर्ष,राजकुमार पुत्र भूपसिंह, मदनगोपाल पुत्र उदयपाल ,विजयपाल पुत्र चन्द्रपाल व एक अन्य श्रद्धालु एक ही जगह स्नान कर रहे थे|

किसी भी तरह ओमवीर, मदन गोपाल, विजयपाल राजकुमार, एक अन्य नहा रहें थे तभी मौजूद राजकुमार ने ओमवीर, मदन गोपाल, विजयपाल, व अन्य का बचाने का प्रयास किया जिसमें राजकुमार ने मदन गोपाल पुत्र उदय पाल, विजयपाल पुत्र चंद्रपाल, को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर सुरक्षित निकाल लिया वही नाव चला रहे नाविक ने अन्य एक को भी सुरक्षित बचा लिया जिसमें ओमवीर पुत्र पप्पू उम्र 11 वर्ष को बचाने में फेल हो गए|

वही राजकुमार की बचाते बचाते चीख निकल गए और वहां मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया वही साथियों ने गंगा में डूबने की सूचना संभल पुलिस को दी  सूचना पहुंचे गुन्नौर के प्रभारी विरेंद्र पाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और लापता युवक की तलाशने के लिए गोताखोर लगायें हैं जनपद बुलंदशहर जब प्रशासन के कोई भी पूर्णिमा पर तैयारी नहीं मिली जहां तक श्रद्धालु मनमानी जगह स्नान करते नजर आए।

Reported By:-Ramvresh Yadav

Posted By:- Amitabh Chaubey