करोड़ों की ठगी के आरोपी फर्जी डाक्टर को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया

CRIME UP Special News

बहराइच(जनमत):-बहराइच के एक युवक द्वारा दर्ज करवाये गए धोखाधड़ी के मुकदमे में आज अल्तमश के आरोपों पर सुनवाई होनी थी|आपको बता दें कि देवरिया जिले के नवलपुर निवासी अल्तमश को कोरोना काल के दौरान रेमेडेशिवर इंजेक्शन की बड़ी खेप एवं 36 लाख की नकदी और स्कोडा कार के साथ गाजियाबाद में पकड़ा गया था|

 

 दिल्ली एवं गाजियाबाद पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अल्तमश को जब न्यायालय में पेश किया तो पता चला कि अल्तमश के ऊपर एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज है न्यायालय द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि अल्तमश अब तक 70 से अधिक लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की मोटी रकम हड़प चुका है|

आपको ये भी बता दें अल्तमश एम्स में न्यूरोलॉजिस्ट रह चुका है और दिल्ली के निजामुद्दीन में अपना निजी क्लिनिक भी चलाता था| फिलहाल आज एक गम्भीर मामले में अल्तमश को बहराइच न्यायालय में पेश किया गया लेकिन जज ने 20 मई को पुनः मामले में हाजिर करने की बात कही है|

Reported By – Rijvan Khan

Publish By:- Vishal Mishra