चंदौली (जनमत):- चंदौली जनपद के विभिन्न स्थानों पर कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण क्षेत्र में कुल 4 नए हॉटस्पॉट स्थान घोषित किए गए हैं इसके साथ ही जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल 7 हो गए हैं। बताते चले की गावों में अब कोरोना ने पाव पसारना आरंभ कर दिया है। जिसका प्रमुख कारण है कि सरकार की पहल पर देश के विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए लोगों को उन्हें घर वापस ले कराया जा रहा है जोकि उनका पहले विभिन्न प्रकार हे जांच किया जा रहा है उसके बाद उन्हें वाहनों बैठा कर उन्हें गंतव्यय की तरफ रवाना लेकिन कुछ लोग लॉक डाउन के दौरान पैदल वह विभिन्न संसाधन से अपने अपने घर लौटेने के बाद वे जांच नहीं करा पाए थे आसपास के लोगो की सूचना उनका जांच कराया जा रहा है।
कुछ लोगों को थर्मल स्कैनिंग के बाद होम क्वावांरटाइन कर दिया जा रहा है, जिनके ऊपर चिकित्सक की टीम को संदेह है उन्हें जिला चिकित्सालय में ले जाकर उनका स्वैब लेकर वाराणसी जांच के लिए भेजा जा रहा है जिसमें से कल फुल चार लोगों कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जनपद के अधिकारियों के बीच में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई और आनन-फानन में पूरे क्षेत्र को हाट स्पाट घोषित कर दिया गया है।और उन जगहो को सील कर पीडीत लोगो के कान्ट्रेक्ट ट्रैकिंग की ब्यवस्था की जा रही है।आज इसी क्रम में बेन रामशाला रघुनाथ पुर एवं सदर तहसील क्षेत्र में अधिकारियों का जस्था पहुच कर स्थिति का जायजा लिया व डाक्टरस की टीम ने लोगो का सैपंल इकट्ठा किया।
Posted By:-Umesh Singh