जनभावनाओं के हित में है ज्ञानवापी का फैसला- उपमुख्यमंत्री पाठक

UP Special News

लखनऊ  (जनमत):- यूपी के वाराणसी में ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले पर जिला अदालत के फैसले पर  उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने  खुशी जाहिर की है। अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह जनभावनाओं के हित में फैसला है।जिला अदालत ने सोमवार को ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी पोषणीयता मामले में फैसला सुनाया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि लोगों की भावनाओं के अनुरूप फैसला आया है। इससे समूचे प्रदेश में खुशी की लहर है।उन्होंने कहा कि जो लोग उच्च न्यायालय में आदेश को चुनौती देने की बात कह रहे हैं। यह उनका अधिकार है। हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास करते रहेंगे।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फैसले पर खुशी जताते हुए ट्वीट किया, करवट लेती मथुरा, काशी! उनके इस ट्वीट से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि भाजपा अब मथुरा और काशी के एजेंडे को धार देगी।मामले पर वाराणसी के जिला जज ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी और कहा कि मामला सुनने योग्य है। साथ ही इस फैलसे का स्वागत भी किया है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…