पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के स्वास्थ्य कर्मियों को लगा वैक्सीन

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन के बाद पूरे देश में कोरोना को जड़  से खत्म करने के लिए टीकाकरण का  महाभियान शुरू हो चुका है। इससे पहले  कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों का भी अंत हो गया।

इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने अपने  मेडिकल स्टाफ को, कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगाने की शुरुआत कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ की मंडल रेल प्रबंधक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ0 संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में

वृहस्पतिवार कों पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय के 98 रेलवे चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेन्टर, इन्दिरानगर लखनऊ में तथा उप मण्डलीय रेलवे चिकित्सालय, गोण्डा में 104 रेलवे चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों का कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया।

Posted By:- Amitabh Chaubey