गर्मी में बेहाल छात्रों ने किताबों को बनाया पंखा

UP Special News

हरदोई(जनमत):- हरदोई में भीषण गर्मी से आम जन जीवन जहां बेहाल है ऐसे में बिजली कटौती और लो बोल्टेज भी एक बड़ी समस्या बना है।एक स्कूल में गर्मी में बिजली कटौती से परेशान छात्रों ने किताबों को पंखा बनाया और झलने लगे।दरअसल भीषण गर्मी में बिजली की कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है लेकिन कटौती से राहत नही मिल रही।

हरदोई में इन दिनों गर्मियों का व्यापक असर देखने को मिल रहा है।सुबह 8 बजे के बाद से ही भीषण गर्मी होने लगती है।दोपहर होते होते लोग गर्मी से बेहाल हो जाते है।इधर 8 दिन से बिजली की जबरदस्त किल्लत बनी है।चौबीस घण्टे में मुश्किल से 10 घण्टे बिजली मिल रही है।ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहालों के सामने और दिक्कतें है।बिजली के कारण न तो पंखा चल रहे न समरसेबल।

तसवीरें हरपालपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कठेठा की है।यहां गर्मी से बेहाल छात्रों ने किताबों को ही पंखा बनाकर निजात पाने की कोशिश की।प्रधानाध्यापक अनूप कुमार का कहना है कि बिजली न होने से तमाम दिक्कतें है।पानी के लिए भी बच्चों को एक ही हैंडपंप पर खाने के बाद लंबा इंतजार करना पड़ता है।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey