औद्योगिक विकास विभाग ने चार साल में स्थापित किये नए “कीर्तिमान”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग ने चार साल में किये गएँ विकास कार्यों का लेखा जोखा जनता के सामने रखा. इस दौरान लोक भवन में प्रेस वार्ता कर सरकार के विकास कार्यो की जानकारी देते हुए औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि सरकार जनता के हित के लिए कम करने को पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, ये विभाग अपने विकास कार्यो के चलते रौशनी में आया और रिकॉर्ड तोड़ काम करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई।

इसी के साथ ही इन्वेस्टर सम्मिट के माध्यम से रोजगार और उद्योग की नई पहचान बनी है. साथ ही नोएडा में प्लॉट आवंटन के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू की गयी और लगभग 58000 करोड रुपए के इन्वेस्टमेंट लगाएं गएँ हैं जिस पर काम शुरू भी हो गया है. : इज ऑफ डूइंग बिजनेस में हमने लंबी छलांग लगाई और आज हम दूसरे स्थान पर पहुच गएँ हैं, साथ ही किसी भी व्यापारी को कोई समस्या ना हो इसके लिए हमने जिले स्तर पर और कमिश्नर स्तर पर परमिशन देने की व्यवस्था भी शुरू कर दी है और इसके लिए छूट भी दी गयी है .इस दौरान अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास…  अरविन्द कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें.

POSTED BY:- ANKUSH PAL…

REPORTED BY:- ASHISH KUMAR WITH DHIRENDRA SRIVASTAVA.