भारत-नेपाल सीमा पर फर्जी वीजा व पासपार्ट के साथ ईरानी नागरिक गिरप्तार

CRIME UP Special News

महराजगंज(जनमत):- यूपी के जनपद महराजगंज के भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर इमिग्रेशन विभाग और सोनौली पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक ईरानी नागरिक फर्जी वीजा और पासपोर्ट के साथ नेपाल भागने की फिराक में था। आव्रजन विभाग की टीम ने जांच में पाया कि ईरानी नागरिक फर्जी पासपोर्ट और नकली वीजा स्टंप के द्वारा नेपाल भागने का प्रयास कर रहा था|

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विदेशी नागरिक के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई पुलिस के पूछताछ में ईरानी नागरिक ने बताया कि वह 20 दिसंबर 2019 को मुंबई आया था जब ईरानी नागरिक हुसैन हमीदियान सोनौली में इमीग्रेशन कार्यालय पर नेपाल जाने के लिए वीजा पर स्टंप लगवाने पहुंचा तो जहां जांच के दौरान उसके पास दो पासपोर्ट मिला एक ईरान का और दूसरा ग्रीस का था।

जांच में ग्रीस का पासपोर्ट फर्जी था तो वही ईरान के पासपोर्ट पर लगे वीजा पर स्टैंप नकली निकला। इसके साथ ही खुफिया एजेंसियों ने भी ईरानी नागरिक से पूछताछ में जुटी हुई है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Naveen Mishra