कोटेदारों ने दिया ज्ञापन, ठेकेदारों पर आरोप लगाकर किया प्रदर्शन

UP Special News

हरदोई (जनमत):- हरदोई में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले सैकड़ों कोटेदारों ने प्रदर्शन करते हुए 12 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।डीएम को सम्बोधित दिए गए ज्ञापन में कोटेदारों ने ठेकेदारों द्वारा उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न कम देना,खाद्यान्न में कटौती कर वजन कम देना विरोध करने पर उचित दर विक्रेता की दुकान को निरस्त कराने की धमकी देना और कोटेदार की टीडी अपने पास रख लेना नियम के विरुद्ध खाद्यान्न कोटेदार के घर तक ना पहुंचाना शामिल है।

हरदोई में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन बैनर तले 12 सूत्री मांगों को लेकर आज सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया,डीएम को सम्बोधित दिए गए ज्ञापन में कोटेदारों ने ठेकेदारों द्वारा उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न कम देना,खाद्यान्न में कटौती कर वजन कम देना विरोध करने पर उचित दर विक्रेता की दुकान को निरस्त कराने की धमकी देना और कोटेदार की टीडी अपने पास रख लेना नियम के विरुद्ध खाद्यान्न कोटेदार के घर तक ना पहुंचाना शामिल है|

सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर जल्द शिकायतों का निस्तारण करने की माँग की है,वहीं सिटी मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को जल्द कार्यवाही करने की बात कही गई है जल्द ही हो रही कोटेदारों की समस्या को दूर किया जाएगा और उचित दर विक्रेता की दुकानों तक ठेकेदार द्वारा अनाज पहुंचाया जाएगा जिसकी व्यवस्था ठेकेदार द्वारा कराई जाएगी।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey