कृषक बीमा योजना के नाम पर लेखपाल ने की विधवा महिला से ठगी

CRIME UP Special News

हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज ननखेरिया गांव के निवासी सुनील कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी रामवती ने अपने हल्के के लेखपाल पर आरोप लगाते हुए बताया पति की मौत के कुछ दिन बाद लेखपाल संजीव सैनी ने कृषक बीमा के तहत 5लाख रुपए सरकार से दिलाने का आश्वासन दिया और उसके एवज में विधवा महिला से तीन बार में 1 लाख 14 हजार रुपये ठग लिए महिला का आरोप बाद में 1 दिन अपनी गाड़ी से लखनऊ ले गए और पांच लाख की चेक जोकि आईडीबीआई बैंक शाखा बहरा सौदागर हरदोई की थी और महिला को दे दी|

                                                                                        (रामवती पीड़ित महिला)

वही महिला ने चेक को अपने बचत खाता इलाहाबाद बैंक की सवायजपुर शाखा में जमा कर दिया जो बगैर भुगतान के लौट आई महिला ने जब संजीव सैनी लेखपाल से संपर्क किया तो उसने वह चेक ले ली और कहा की बड़ी रकम है हरदोई में ही इसका भुगतान होगा इसके बाद चेक का पैसा मांगने पर महिला को धमकी देने लगा और कहां तुम्हारे पति के नाम खेती ही नहीं है तुमने फाइल गलत बनवा दी अब तुम जेल चली जाओगी इसकी शिकायत महिला ने उपजिलाधिकारी सवायजपुर से की उसके बाद पीड़ित महिला थानाध्यक्ष हरपालपुर से मिली और वही लेखपाल को भी थाने पर बुलाया गया और पैसा लेना स्वीकार किया और पैसा 3 दिन में वापस देने के लिए कहा लेकिन पैसा अभी तक नहीं दिया महिला ने एसपी अनुराग वत्स से न्याय की गुहार लगाई है|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar