अब मिड में मील में मिला मरा हुआ चूहा, मचा हड़कम्प

UP Special News

मुजफ्फरनगर (जनमत):- मिड डे मील के नाम पर बच्चों को उत्तर प्रदेश में क्या परोसा जा रहा है। यह पिछले दिनों साफ हो चुका है। कही नमक रोटी तो कही दूध के नाम पर बच्चो को ख़ालिश पानी परोसा जा रहा है। ये ऐसे मामले थे जो सार्वजनिक हुए। इसके अलावा भी तमाम ऐसे मामले होते जिसमे मिड डे मील के नाम पर बच्चो के साथ खिलवाड़ होता है लेकिन ये मामले सार्वजनिक नहीं होते। जो मामले सार्वजनिक हुए उनमे राज्य सरकार की खूब फजीहत भी हुई जिसके बाद सरकार के मंत्रियो और अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर सफाई भी देनी पड़ी कि भविष्य में ऐसा हुआ तो संबंधित व्यक्ति सज़ा के लिए तैयार रहे। बावजूद उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के जनता इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद पचेंडा में मिड डे मील के नाम पर बच्चो को खाने में जो मरा चूहा परोसा गया है|

वह सरकार और सिस्टम के लिए जोरदार तमाचा है।  मरे हुए चूहे वाले भोजन को खाने से 9 बच्चे बीमार भी हुए है जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वही घटना के बाद जिला प्रशासन से लेकर सूबे के बड़े हुक्मरानों में भी हड़कंप मचा हुआ है। बच्चो का इलाज कर रहे सरकारी डाक्टर के मुताबिक 9 बच्चो के साथ ही एक अध्यापक भी बीमार हुए है। डॉक्टर ने बताया कि खाना हापुड़ की एक एनजीओ के द्वारा परोसा गया था।