औरैया आरक्षण को लेकर सांसद ने दिया बयान

UP Special News राजनीति

औरैया (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा लोकसभा से सांसद रामशंकर कठेरिया आज औरैया जिला पहुँचे जहाँ उन्होंने अछल्दा विकासखंड के भैसोल गांव मैं एक पंचायत की इस दौरान कई ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी जिसमें क्या मिलो से बिजली राशन सड़क की समस्या को जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही और अधिकारियों तो इसके लिए निर्देशित भी किया वहीं पंचायत में हर विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आरक्षण को लेकर भी एक बड़ी बयान दिया इसके साथ ही शिवपाल यादव पर भी आरक्षण को लेकर किए गए ट्यूट पर भी जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार बिना रिजर्वेशन के चुनाव नहीं कराएगी साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि अब नगर निकाय चुनाव 2 महीने के बाद ही होंगे।

औरैया जिला पहुँचे इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने भैसोल गाँव में ग्रामीणों के साथ पंचायत की उनकी समस्याओं को सुन जल्द से जल्द अधिकारियों को निस्तारण करने की आदेश दिए इस पंचायत में अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे वहीं पंचायत में शामिल हुई महिलाओं को कंबल भी वितरण किए वही कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख भी मौके पर मौजूद रहे वहीं  सांसद रामशंकर कठेरिया ने उच्च न्यायालय से आए फैसले के बाद आरक्षण को लेकर बड़ी बात कही।

इटावा लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया का लखनऊ उच्च न्यायालय के फैसले के बाद बड़ा बयान दिया है क्या उन्होंने कहा हाई कोर्ट का निर्णय आया है उसको समझने की जरूरत है हाईकोर्ट ने सरकार से कहा अगर बिना रिजर्वेशन के चाहे तो 31 जनवरी तक करा सकते हैं अथवा जो नियम है तीन जो फार्मूला बताए है उसके आधार पर रिजर्वेशन दे कर उसके बाद चुनाव कराए। औऱ सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है की जो पिछडो का रिजर्वेशन है उसके आधार पर ही चुनाव कराएगे।

वहीं शिवपाल यादव के कोर्ट के फैसले के बाद किए गए ट्वीट पर कहा शिवपाल यादव ने जो मुख्यमंत्री को लेकर जो बयान दिया है उसको पढ़ लेना चाहिए मुख्यमंत्री और सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार रिजर्वेशन देगी तब चुनाव कराएगी |

Reported By :- Arun Bajpayee

Published By :- Vishal Mishra