प्राकर्तिक आपदा ने ली तीन की जान

UP Special News

सोनभद्र (जनमत):- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अलग – अलग थाना इलाकों में हुई प्राकर्तिक आपदा में चाचा और भतीजे समेत तीनो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना थाना कोन के करईल गांव की है। यहाँ 61 वर्षीय रामप्यारे और अमरेश खेत में काम कर रहे थे तभी दोपहर में तेज बारिश होनी शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए दोनों पास में ही एक नीम के पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान गिरी आकाशीय बिजली ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरी घटना थाना जुगैल के नेवारी गांव की है। यहाँ 12 वर्षीय आरती घर के बाहर खेल रही थी तभी अचानक गरज चमक के साथ बारिश होनी शुरू हो गई। इसी दौरान यहाँ पर भी आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आने से आरती की मौत हो गई। कुदरती कहर से हुई मौत के बात सभी मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। हादसे में हुई जनहानि के मामले में एसडीएम सदर वाई इन चौहान ने बताया कि की दोनों घटनाओं की रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार सभी मृतकों के परिजनों के खाते में मुआवजे की रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Posted By:-Sharad Somani