पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर किसानो का अनोखा विरोध प्रदर्शन

UP Special News

रामपुर (जनमत):- यूपी के रामपुर में आज  भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता से जुड़े किसानो ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन काले गुब्बारों में बांधकर हवा में उड़ाया ओर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया।  प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा के नेतृत्व में मोहल्ला गुजर टोला में एकत्रित हुए और जोरदार प्रदर्शन करने के बाद आसमान में काले गुब्बारे उड़ा कर अनोखा विरोध रामपुर में किया गया।

वहीँ इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा हमने यह अनोखा तरीका अपनाया है क्योंकि किसान निरंतर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही किसान की आवाज को हवा में उड़ाया जा रहा है जिसको अब सहन नहीं किया जाएगा जनपद के प्रत्येक गांव से इस तरह माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन काले गुब्बारों में बांधकर उड़ाया जाएगा और यह मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार डीजल और पेट्रोल की कीमतें कम नहीं करती|

उन्होंने आगे कहा जब देश के प्रधानमंत्री ने देश में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की तो किसानों ने अपने खेत की मुफ्त में सब्जियां लोगों को बांट दी ज्यादातर किसानों ने अपने घर में खाने पीने के लिए रखे अनाज को भी गरीबों को बांट दिया लेकिन सरकार आपदा में भी अवसर तलाश रही है और जबकि इस समय धान की रोपाई का कार्य चल रहा है ऐसे में डीजल की कीमतें बढ़ाकर किसान के साथ छल कर रही है जिसको किसी कीमत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Posted By:-Abhishek Sharma