कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

UP Special News

सीतापुर (जनमत):- खबर यूपी के सीतापुर जनपद से है जहाँ अधिसूचना जारी होने के बाद प्रथम चरण 4 मई में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर आज सीतापुर जिले की समस्त 11 निकायों में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नामांकन स्थल को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लिया गया है। हर तरफ बैरिकेडिंग की गई है। जगह-जगह पुलिस व्यवस्था लगाई गई है।

इसी के साथ डीएम तथा एसपी लगातार कांबिंग भी कर रहे हैं। यही नहीं नामांकन प्रक्रिया में कोई भी गड़बड़ी ना हो इसको लेकर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं | वहीं कोविड-19 कर प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है। डीएम ने स्पष्ट कहा है कि नामांकन स्थल के अंदर आने के लिए हर किसी को मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा।

शहर मुख्यालय पर सदर तहसील में नगर पालिका सीतापुर नगर पालिका खैराबाद तथा नगर पंचायत हरगांव के नामांकन स्थल बनाए गए हैं । नामांकन स्थल तक भारी भीड़ ना हो इसको लेकर लालबाग चौराहे से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक बैरी कैटिंग कर दी गई है । दो पहिया वाहन से लेकर समस्त वाहनों का आना जाना बंद है। इसी तरह से तहसील लहरपुर में नगर पालिका लहरपुर तथा तंबौर के नामांकन प्रक्रिया हो रही है ।

वहीं , महमूदाबाद तहसील में नगर पालिका महमूदाबाद तथा नगर पंचायत पैतेपुर के नामांकन हो रहा है। जबकि बिसवां, सिधौली, महोली तथा मिश्रिख में स्थानीय स्तर पर ही तहसील में नामांकन प्रक्रिया हो रही है। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने अधिवक्ताओं के साथ आते रहे और नामांकन पत्र खरीदते रहे। यह सिलसिला 11:00 बजे से शुरू हुआ और शाम 3:00 बजे तक चलता रहा।

Reported By :- Anoop Pandey

Published By :- Vishal Mishra