शारदीय नवरात्र के पहले दिन मंदिरों पर दर्शन के लिए लगी “भीड़”…

UP Special News

अयोध्या (जनमत) :-    राम नगरी अयोध्या में शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों पर दर्शन पूजन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों का ताता लगा है।वही अयोध्या स्थित भगवान श्रीराम की कुलदेवी माता बड़ी देवकाली और शक्ति पीठ माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। ऐसी मान्यता है कि यहाँ दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं सिद्ध होती है।तो वही जगह-जगह दुर्गा पंडालों में मूर्तियो की स्थापना की जा रही हैं।

इसी क्रम में मंदिर के पुजारियों ने जानकारी दी कि नवरात्रि के शुरुवात होने पर कोविड-19 काल को देखते हुए व्यवस्था बनाई गयी है और सोशल डिस्टेंसिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.  भक्तों के दर्शन के बाद मंदिर से बाहर जाने तक की सुचारू   व्यवस्था  बनाई गई है.  मंदिर की प्रतिमा को रोक दिया गया है जिससे भीड़ अधिक एकत्रित ना हो. वही बताया कि देर शाम 1051 बत्ती मां आरती का आयोजन भी नवरात्र के 9 दिन तक चलेगा और  इस नवरात्र माँ के दर्शन के लिए लोगो का तांता अभी से लगना शुरू हो गया है.

 PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- AZAM KHAN…