पीएम मोदी ने एसजीपीजीआई को ऑक्सीजन प्लांट किया “भेंट”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज डिजिटल लिंक के माध्यम से संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान को 1000 लीटर क्षमता का PSA ऑक्सीजन प्लांट भेंट किया गया। इस आक्सीजन प्लांट  से वर्तमान में पी एम एस एस वाई ब्लॉक को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। नवीन इमरजैंसी ब्लॉक के क्रियान्वित होते ही इस ऑक्सीजन प्लांट द्वारा वहां निर्बाधित ऑक्सीजन आपूर्ति प्रदान की जाएगी। भारत सरकार द्वारा पी एम केयर्स फंड से उत्तर प्रदेश में 127 आक्सीजन प्लांट स्थापित किये गये हैं, जिनका वर्चुअल लोकार्पण आज प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा किया गया।

आपको बता दे कि इसके पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त, चिकित्सा शिक्षा व संसदीय मामलों के मंत्री माननीय श्री सुरेश खन्ना जी द्वारा फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह और राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, श्रीमती स्वाति सिंह भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। माननीय श्री सुरेश खन्ना जी ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई जन कल्याण योजनाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर वी के पालीवाल व अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।

SPECIAL REPORT-ABHILASH BHATT.