भ्रष्टाचार की जांच में केवल हुए खानापूर्ति लाभार्थी दर-दर भटकने पर मजबूर

UP Special News

सीतापुर (जनमत):- सूबे में भाजपा सरकार बनते ही सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने भ्रष्टाचार खत्म करने का बीड़ा उठाया था मगर भ्रष्टाचार और बढ़ता गया भ्रष्टाचार की शिकायत पर शिकायतकर्ता को  मिला अधिकारियों के तरफ से ठेंगा लाभार्थियों से ग्राम प्रधान और सचिव ने किया जमकर धन उगाही ।ताजा मामला सीतापुर जनपद के महमूदाबाद ब्लॉक रजपारा  का है जहां पर  जोगराज वर्मा,लाल मुहम्मद ,शिराज,रेशमा, अस्ना, मगरू, शतीश, केशव,रुखतान, मोम्मद रजा आदि लाभार्थियों ने ग्राम प्रधान जमकर धन उगाही का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी को सपथ पत्र के साथ शिकायत की मगर कोई भी जांच नही हुई|

लाभार्थियों ने बताया कि ग्राम पंचायत में जो भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास दिए गए हैं उनमें 40 हजार  रुपये लिया गया है कुछ लोगों को जिन्होंने कम रुपया दिया है  उनका आवास  कटा दिया गया और अधिकतर में जो धनवान हैं उन्हीं को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास दिया गया और तो और लाभार्थियों को स्वच्छ भारत मिशन तहत जो शौचालय मिले हैं उनमें लाभार्थियों को बिना बताए उसका पैसे का भुगतान करा लिया गया जब लाभार्थियों को सूचना मिली तो पता चला किया तो 3 वर्ष हो गए और शौचालय का पैसा निकल चुका है|

मगर जब लाभार्थियों ने जानकारी ली जिसके बाद शिकायत किया तो फर्जी निस्तारण कर शिकायतकर्ता को केवल खानापूर्ति कर कागज पकड़ा दिया गया इस ग्राम पंचायत में इस प्रकार भ्रष्टाचार फैला हुआ है कि पूरा गांव  भ्रष्टाचार का अखाड़ा बन गया है अगर सही तरीके से जांच एजेंसी से जांच कराई जाए तो सभी सच्चाई आंखों के सामने आ जाएंगे मगर जिले के जिलाधिकारी तक शिकायत के बावजूद जांच कराना मुनासिब नहीं समझा।

Reported By:-Anoop Pandey