यूपी में स्कूल खुलने से बच्चों में दिखा “जबरदस्त उत्साह”…

UP Special News

बाँदा (जनमत) :- यूपी में कोरोना की दूसरी लहर के थमने के बाद  प्रदेश में पहली से पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों में आज से कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया। प्रदेश सरकार ने स्कूलों में बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं वहीं बच्चों के लिए स्कूलों में स्वच्छता से लेकर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। वहीँ काफी समय के बाद स्कूल पहुचे बच्चों में आज जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जबकि अभिभावकों में अभी भी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनज़र कहीं न कहीं भय का माहौल है।

वहीँ इस दौरान बच्चों के अभिभावकों से सहमती पत्र लिए गया जिसके बाद स्कूल पहुचे बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. साथ ही कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते  बच्चों को उचित दूरी पर बैठाया गया और सैनीटाईजर का प्रयोग भी किया गया, वास्तव में देखा जाए तो विद्यालय प्रबंधन भी मौजूदा स्थिति को देखते हुए किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता, इसलिए आवश्यक निदेशों का पालन करते हुए पूरी सावधानी बरती जा रही है. बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- DURGESH KASHYAP…