हमारा मुख्य उद्देश्य जनता के चेहरे पर “मुस्कान” लाना हैं…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यूपी की राजधानी लखनऊ में आरडीएसओ ने रेलवे के वर्तमान बदलाव और भविष्य की योजनाओं को लेकर प्रेस कांफ्रेंस के जरिये अपनी योजनाओं पर प्रकाश डाला. इस दौरान  आरडीएसओ की विकसित की गयी स्वदेशी रेलगाड़ीयों में टक्कर रोधी प्रणाली को अपनाये जाने और स्वदेशी रूप से विकसित स्वचालित रेलगाड़ी सुरक्षा प्रणाली की स्थापना को मंजूरी दी गयी है साथ ही भारतीय रेलवे के अभी तक के सबसे शक्तिशाली डीजेल रेल इंजन WDG 6G 6000 horse power की शुरुआत भी की गयी है, जिससे रेलवे को भारी भार को ढोने में मदद मिलेगी.

इस दौरान आरडीएसओ के निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य जनता के चेहरे पर मुस्कान लाना हैं, साथ ही यात्रा कर रहें पैसेंजेर को सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक बिना किसी परेशानी के पहुच सकें ये भी सुनिश्ति करना है और समय समय पर जारी सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करना है. इस दिशा में लगातार प्रयास जारी है.

POSTED BY:- ANKUSH PAL…

REPORTED BY:- ASHISH KUMAR WITH DHIRENDRA SRIVASTAVA.