जनता ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने में अपना प्यार और आशीर्वाद दिया: सभाजीत सिंह

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- एमसीडी के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सभी राजनीतिक दलों को पीछे छोड़ते हुए और गुजरात परिणाम के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर गुरुवार को प्रदेश भर में आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. प्रदेश कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने लड्डू खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और बधाई दी ढोल नगाड़ों पर कार्यकर्ता झूमे।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में  आप प्रदेश कार्यालय में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता की| पत्रकारों को संबोधित करते हुए सभाजीत सिंह ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि ठीक 10 साल पहले एक आंदोलन से निकली पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है जिसने अपने मूल्यों और आदर्शों के माध्यम से जनता में अपने सिद्धांतों और कार्यशैली का लोहा मनवाया है.

सभाजीत सिंह ने गुजरात का जिक्र करते हुए कहा कि आज गुजरात के लोगों ने जिस तरह आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद दिया है उसके लिए आम आदमी पार्टी गुजरात की जनता की हमेशा आभारी रहेगी| उन्होंने कहा गुजरात हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गढ़ रहा है लेकिन उसके बावजूद भी आम आदमी पार्टी ने इस चक्रव्यूह को भेदने का जो साहस दिखाया है इसमें निसंदेह गुजरात की जनता का बहुत बड़ा रोल है जिन्होंने अपनी मूल्यांकन क्षमता से इस बात को समय पर ही समझ लिया कि कौन सा राजनीतिक दल उनके और उनके बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर है|  एक छोटी सी पार्टी का राष्ट्रीय स्तर के पार्टी बनने में  उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान रहा है सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी| आम आदमी पार्टी के सभी जिला मुख्यालयों में आप कार्यकर्ताओं के मध्य उत्साह का संचार हुआ है ।

सभाजीत सिंह ने कहा कि जिस प्रकार नगर निगम के चुनाव और दूसरे राज्यों में आम आदमी पार्टी के प्रति जनता का जो स्नेह और आशीर्वाद उभरकर सामने आया है उससे यह बात साफ है कि दिल्ली के अरविंद केजरीवाल मॉडल की हर तरफ प्रशंसा हो रही है और देश की जनता इस बात के लिए प्रतीक्षा कर रही है अरविंद केजरीवाल द्वारा स्थापित आदर्शों एवं मूल्यों को देश के हर कोने में लागू किया जाए जिसमें महिला सुरक्षा, शिक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, बिजली, पानी, बेहतर व सस्ती चिकित्सा व्यवस्था सभी को मिल सके. अंत में सभाजीत सिंह ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की लगन, निष्ठा और अरविंद केजरीवाल के सार्थक प्रयासों का परिणाम है कि आज हर व्यक्ति आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित हो रहा है इसलिए हमारा जनाधार भी बढ़ता जा रहा है।

पार्टी कार्यलय पर जश्न मनाने में प्रमुख रूप से लखनऊ जिला अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव, यूथ विंग अध्यक्ष पंकज आवाना, पूर्व महासचिव दिनेश सिंह पटेल, सबीना सिद्दीकी,ललित तिवारी, अंकित परिहार ,नूर सिद्दीकी आलोक सिंह, प्रीति वर्मा, संगीता जयसवाल, प्रीतपाल सिंह सलूजा, पंकज यादव, जॉनी, अमन सिंह, अमित श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे ।

Posteed By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Shailendra Sharma