नदी किनारे “ताल”… फिर भी प्यास से लोग “बेहाल”….

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत):- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा ताल में लोग पीने के पानी के लिए जान जोखिम में डालकर नदी के करीब लगे हैण्ड पंप का प्रयोग करतें हैं. इस नल से गाँव के सैकड़ो घर पानी भरतें हैं, वहीँ नदी का जल स्तर बढ़ जाने से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इसी नल से पीने  का पानी भरते हैं और वो भी खारा और दूषित…. ग्रामीण के मुताबिक पूरे गाँव में पीने के पानी का ये एक मात्र श्रोत है, वहीँ बारिश में जलस्तर बढने से पानी दूषित हो जाता है लेकिन मजबूरी में इसी पानी को छानकर पूरा गाँव पीता है…पेयजल की ये समस्या धीरे धीरे और भी जटिल होती जा रही है.

आपको बता दें कि गाँव के आस पास करीब एक किलोमीटर तक पीने के पानी का और कोई साधन ही उपलब्ध नहीं है. ना तो और किसी नल और कुएं की व्यवस्था है जिससे लोगों को  पीने के पानी के लिए  काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है  वही ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान और विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों से कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन कोई भी हमारी समस्या को समझने और उसका निदान करने के लिए तैयार नहीं है…. ग्राम प्रधान या राजनेता चुनाव के समय ही दरवाजे पर आते है बड़े बड़े कोरे वादे कर के गायब हो जाते है ।… वहीँ इस मामले में डीपीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि  मामला संज्ञान मे है और जल्द  ही रिबोर और  नल की व्यवस्था की जाएगी जिससे ग्राम्वास्तियों की पेयजल समस्या का निदान हो सकेगा.

Posted By:- Ankush Pal,

Correspondent, Janmat News.