पैसे देकर टीआरपी खरीदने में शामिल है “रिपब्लिक टीवी”… मुंबई पुलिस

UP Special News

देश/विदेश (जनमत) :- मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने जानकारी दी कि मुंबई पुलिस ने तीन चैनलों की पहचान की है। इनके नाम हैं फक्त मराठी, बॉक्स सिनेमा और रिपब्लिक टीवी, जो कथित रूप से टेलीविजन चैनलों की रेटिंग करने के लिए बार्क (BARC) द्वारा प्रयुक्त तंत्र को विकृत करने में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। परमबीर सिंह ने कहा कि मुंबई काइम ब्रांच ने नए रैकेट का खुलासा किया है। इस रैकेट का नाम ‘फॉल्स टीआरपी रैकेट’ है। ये रैकेट फॉल्स रैकेट के जरिए करोड़ों रुपये के राजस्व का मुनाफा कमा रहा था।

इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने सीधे तौर पर रिपब्लिक टीवी को आरोपी मानते हुए कहा कि ने पैसे देकर रेटिंग बढ़ाई। टीआरपी रैकेट के जरिए पैसा देकर टीआरपी के मैन्युपुलेट किया जाता था। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस को दो अन्य चैनलों का पता चला है। जिनके नाम फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा हैं। ये चैनल पैसा देकर लोगों के घरों में चैनल चलवाते थे। इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और आठ लाख रुपये जब्त किए गए हैं। सूचना प्रसारण मंत्रालय और भारत सरकार को रिपब्लिक टीवी की जानकारी दी जाएगी। गुरुवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शहर की पुलिस टीआरपी में हेरफेर से जुड़े एक घोटाले की जांच कर रही है।

Posted By:- 

Ankush Pal,

Correspondent,Janmat News.