पीएम मोदी 15 कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे “वर्चुअल संवाद”…

UP Special News

कानपुर देहात (जनमत) :- मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में मा0 प्रधानमंत्री जी के दिनांक 31 मई को वर्चुअल मीट के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित 15 कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किए जाने के संबंध में विकास भवन सभागार कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर कार्यक्रम ईको पार्क माती में किया जाएगा, जिसमें कार्यक्रम की व्यवस्था अकबरपुर नगर पंचायत द्वारा किया जायेगा, इसके लिए सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं पहले से ही दुरस्त करा ले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, जल जीवन मिशन शहरी, जल जीवन मिशन एवं अमृत, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को चिन्हित कर कार्यक्रम स्थल पर सकुशल तरीके से लाया जाये.

, इसके लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी रहेगी, कार्यक्रम में साफ सफाई, कुर्सी, पानी, एलईडी इत्यादि की व्यवस्था सही प्रकार से की जाये। वहीं कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन, गणमान्य नागरिक इत्यादि लोग प्रतिभाग करेंगे, कार्यक्रम सुबह 9ः30 पर प्रारंभ होगा। इसी प्रकार कार्यक्रम समस्त विकास खण्डों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें समस्त विकास खण्ड अधिकारी तैयारियां पूर्ण कर ले, इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये, लाभार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था रहे। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश गुप्ता, जिला पंचायतराज अधिकारी नमिता शरण, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

REPORT- AKHILESH TRIVEDI… 

 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..