पुलिस ने मुठभेड़ में “पच्चास हज़ार” के “इनामिये बदमाश” को किया “गिरफ्तार”

CRIME UP Special News

भदोही (जनमत):- उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सुबह तड़के पुलिस और बदमाशों  के बिच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से  50 हजार के इनामिये बदमाश मोहम्मद इकराम को गिरफ्तार किया है | इसके पास से पिस्टल और कई कारतूस बरामद हुए हैं। जिले में सर्राफा व्यवसाई से हुए लूट कांड का इकराम मास्टर माइंड है । मोहम्मद इकराम खिलाफ हत्या लूट सहित दो दर्जन अपराधिक मामलें दर्ज हैं । आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में इकराम गोली लगने से घायल हुआ था जिसे पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया हुआ है।

पुलिस के मुताबिक , आज सुबह तड़के बदमाशों की  के आने की सूचना पर भदोही कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा चौकी के पास पुलिस और स्वाट टीम बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो बाइक से तीन बदमाश आए जिन्हे रोकने की कोशिश की गई इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग से एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा जबकि मौके से दो बदमाश भागने में सफल रहे। घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद इकराम के तौर पर हुई जो वाराणसी के बड़ागांव का रहने वाला है। घायल इकराम को पुलिस ने राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ और अपराधिक इतिहास खंगालने पर पुलिस ने बताया की इकराम पर लूट हत्या सहित दो दर्जन मुकदमें अलग अलग जिलों में दर्ज हैं। हाल ही में भदोही जिले के चौरी में सर्राफा व्यवसाई से हुई लूट की मामले को भी इकराम ने अंजाम दिया था। बाकि फरार हुए बदमाशों के बारे में इकराम से पूछताछ की जा रही है। इकराम को गिरफ्तार करने वाली टीम को डीआईजी की तरफ से 50 और भदोही एसपी की तरफ से 25 हजार का इनाम दिया जायेगा।

Reported By – Anand Tiwari 

Published By – Vishal Mishra