सीएम योगी ने 463.60 करोड़ की  विकास परियोजनाओं का करेंगे  “लोकार्पण”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में विकास की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने शहर से लेकर देहात तक सुदृढ़ सड़कों के संजाल का लोकार्पण किया, तो बाढ़ से निजात के लिए बचाव से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।सीएम योगी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा से एक दिन पूर्व जनपद गोरखपुर में आज 463.60 करोड़ की 208 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के अवसर पर मैं गोरखपुरवासियों को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। विकास हम सभी के जीवन में परिवर्तन लाता है। इसीलिए विभिन्न क्षेत्रों में विकास की परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। बिना भेदभाव के विकास का लाभ समाज के प्रत्येक तबके को प्राप्त हो सके, इस उद्देश्य पर सरकार निरंतर कार्यरत है।

कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं है। यूपी सरकार के इस संकल्प के साथ आगे बढ़ने से लोगों का प्रदेश के प्रति पर्सेप्शन बदला है। विगत 05 वर्षों में 45 लाख से अधिक गरीबों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में एक-एक आवास उपलब्ध हुआ है।सीएम ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को लोग हटाते थे, उन्हें शोषण का जरिया बनाते थे। लेकिन व्यवस्थित रूप से उन्हें योजनाओं के साथ जोड़कर उनके जीवन में उन्नयन लाने का कोई भी प्रयास इससे पूर्व नहीं हो पाया था। आज प्रदेश में 8.50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के साथ जुड़कर उसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश में 1.67 लाख गरीबों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्राप्त हुआ है। यूपी सरकार ने तय किया है कि दीपावली और होली पर्व पर उन्हें मुफ्त में एलपीजी सिलिंडर उपलब्ध कराया जाएगा।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…