पुलिस ने एक्टिवेटेड सिम बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

CRIME UP Special News

हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में पुलिस ने फर्जी तरीके से एक्टिवेट किए गए सिम कार्डों के साथ इस गिरोह का संचालन कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।यह लोग गांव-गांव घूमकर एक्टिवेट सिम बेंचते थे।इस गिरोह का खुलासा ऑपरेशन शिकंजा के तहत किया गया।

मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शिकंजा के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस व एसओजी टीम के साथ ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो प्री एक्टिवेटेड सिम बेचने का काम करता था।एएसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से दूसरे के नाम के रजिस्टर्ड सिम मिलने के बाद इस पूरे मामले के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था।एएसपी ने बताया कि यह लोग गांव-गांव घूमकर एक्टिवेट सिम बेंचते थे।गांव में ग्रामीणों के आधार अंगूठे के निशान लेकर रिचार्ज करने के बहाने दूसरा सिम कार्ड एक्टिवेट कर देते थे और उसको ऊंचे दाम पर बेंचते थे।

एएसपी ने बताया कि प्री एक्टिवेटड सिम कार्ड अपराधियों के पास से मिलने वाले सिम कार्ड का उपयोग अपराधियों द्वारा किया जा रहा है जिससे जांच के दौरान उनकी पहचान सत्यापित नही हो पाती थी जिससे पुलिस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इस गिरोह द्वारा बेंचे गए सिम के बारे में जांच की जा रही है कि इस गिरोह से कौन कौन व्यक्ति जुड़े है।गिरफ्तार किए गए सिम बेंचने वाले 3 व्यक्ति सांडी थाना क्षेत्र के रहने वाले है जबकि एक लोनार कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar