एक रसगुल्ले से पुलिस ने बचाई बुजुर्ग की जान

Exclusive News UP Special News

लखनऊ (जनमत):- कोरोना वायरस ने जहाँ पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है, वहीँ दूसरी तरफ देश में इससे बचाव को लेकर सरकार ने लॉकडाउन की व्यवस्था की है, जिसके बाद से ही देश में लॉकडाउन के चलते गरीबो को भोजन के लाले पड़ गए हैं|इसी कड़ी में  उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस न सिर्फ लोगों को घर में रहने की हिदायत के साथ गश्त और ज़रूरतमंदों को राहत सामग्री पहुंचा रही है, बल्कि जान बचाने में भी डॉक्टर की भूमिका अदा कर रही है|

जी हां हम बात कर रहे है हजरतगंज इलाके के फ्लैट में अकेले रहने वाले बुजुर्ग की जिसने पुलिस को कॉल करके बताया कि बेटा और बहू परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं, संकोच के साथ कह रहा हूँ कि मुझे रसगुल्ले की ज़रूरत है 88 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक का शुगर लेवल लगातार गिर रहा था, बाजार बंद होने के कारण बुजुर्ग की बेचैनी बढ़ती जा रही थी इसपर हजरतगंज  इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने डॉक्टर को कॉल कर जानकारी ली और एक दुकान खुलवाई  और चार रसगुल्ले लेकर बुजुर्ग के पास गये जिसको खाने के बाद बुजुर्ग की हालत सामान्य हुई। इसके बाद बुजुर्ग द्वारा इंस्पेक्टर और उनकी टीम का धन्यवाद दिया और कहा की अगर शुगर लेवल सही न होता तो हालत बिगड़ती जाती|

Posted By:- Amitabh Chaubey