पीएनबी का मैनेजर बनकर महिला से किया 24.70 लाख  का “धोखा”… 

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- बैंक में जीवनभर की गाढ़ी कमाई को फिक्‍स करके दोगुना करने की चाहत रखने वाले सावधान हो जाएं. बैंक में जिसे मैनेजर समझकर आप बगैर जांच-पड़ताल के किसी अनजान युवक को उसकी बातों और प्रलोभन में आकर रुपए देते हैं, तो आपके जीवनभर की गाढ़ी कमाई कोई चुटकियों में पार कर आपके साथ फ्रॉड कर सकता है. ऐसा ही एक मामला यूपी के गोरखपुर में सामने आया है. जहां तीन साल पहले ए‍क शिक्षिका को झांसे में लेकर 10 हजार के इनामी ने 24.70 लाख रुपए का फ्रॉड किया और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को तीन साल बाद गिरफ्तार किया है.

गोरखपुर के एसपी सिटी कृ‍ष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने पुलिस ऑफिस में घटना का खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि गोरखपुर के खोराबार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. खोराबार पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी को गिरफ्तार किया है. उन्‍होंने बताया कि गोरखपुर के राजघाट थानाक्षेत्र के बसंतपुर नरकटिया का रहने वाला दयानंद गुप्‍ता नाम का युवक तीन साल से फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ खोराबार थाने में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत दो मुकदमें दर्ज हैं. उसने तीन साल पहले शिक्षिका उमा श्रीवास्‍तव नाम की महिला से खुद को पीएनबी का मैनेजर बताकर कई किश्‍त में 24.70 लाख रुपए का फ्रॉड करने के बाद फरार हो गया.

उसने महिला को बैंक का अच्‍छा कस्टमर बताकर महंगा मोबाइल भी गिफ्ट किया था. इसके बाद महिला ने कई किश्‍त में बैंक के बाहर ही उसे 24.70 लाख रुपए दे दिए. इसके बदले में आरोपी उसे फर्जी रसीद देता रहा है. महिला को झांसे में लेने के लिए उसने राजन यादव और कौशल नाम के युवक को फर्जी कमीशन एजेंट बनाया. उन दोनों एजेंट के माध्‍यम से पहली बार महिला बैंक में ही मुलाकात की थी. इसके बाद महिला से बाहर ही अलग-अलग स्‍थानों पर बुलाकर कई किश्‍तों में रुपए लिए गए.

साल 2020 में ये रकम ऐंठ लिए गए. तीन साल पूरा होने पर एफडी मैच्योर होने पर जब वे शिक्षिका बैंक गईं, तो उन्‍हें बताया गया कि उनके नाम से बैंक में कोई एफडी नहीं की गई है. उन्‍हें फर्जी डॉक्यूमेंट दिए गए हैं. ये आरोपी तीन साल से फरार रहा है. इसके ऊपर 10 हजार रुपए का इनाम रहा है. इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. आरोपियों में एक की मृत्‍यु हो चुकी है. इनके बैंक खाते भी चेक किए जाएंगे. ये भी पता किया जाएगा कि इन लोगों ने कितने लोगों के साथ फ्रॉड किया है. इस तरह का गैंग प्रकाश में आता है, तो गैंगस्‍टर का अभियोग भी पंजीकृत किया जाएगा. इनकी संपत्ति भी सीज की जाएगी.

REPORT- AJEET SINGH… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…