बुजुर्ग महिला के लिए ठेला बना स्ट्रैचर

UP Special News

मथुरा (जनमत):- उत्तर प्रदेश की लड़खड़ाई स्वास्थय व्यावस्था का एक और मामला सामने आया है। इस बार मामला जनपद मथुरा से जुड़ा है। यहाँ थाना कोतवाली निवासी 70 वर्षीय एक महिला के पैर में चोट लग जाती है। चोट लगने से घायल हुई महिला को उसके परिजन जिला अस्पताल में ले जाते है। महिला को देखते ही डॉक्टर उन्हें एक्सरा कराने के लिए कहते है।

परिजनों का आरोप है कि काफी समय बीत जाने के बाद भी घायल महिला को ले जाने के लिए कोई वार्ड बॉय नहीं आया और न ही उन्हें स्ट्रैचर मिल पाया। इस बीच बुजुर्ग महिला को दर्द से तड़पता देख उनका बेटा सतीश एक ठेला ले आता है और उसी पर बैठाकर एक्सरे वार्ड ले जाने लगता है। इस दौरान घटना क्रम का कोई वीडियो बना लेता है और उसको सोशल मीडिया पर डाल देता है।

वॉयरल वीडियो को देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि स्वास्थ्य महकमें को लेकर जो सरकारी दावे किये जाते है वो सिर्फ हवा – हवाई ही है। पीड़ित सतीश का आरोप है कि हॉस्पिटल में डॉक्टर समय पर नहीं बैठते है इसलिए मरीज को भी सही समय पर ईलाज नहीं मिल पाता। सतीश के मुताबिक जिला अस्पताल की व्यावस्था राम भरोसे है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:-Sayyad Jahid