विश्व मधुमेह दिवस पर वेलमेड हॉस्पिटल द्वारा निकाली गई जन जागरूकता रैली

UP Special News

अयोध्या(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या में देवकाली बाईपास पर विश्व मधुमेह (शुगर) दिवस के अवसर पर जीवन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित वेलमेड हॉस्पिटल के वरिष्ठ फिजिशियन और डायबिटोलॉजिस्ट डॉक्टर अनुराग बाजपेई  के नेतृत्व में देवकाली ओवरब्रिज से साकेत पुरी यूरो किड्स स्कूल तक एक जागरूकता रैली का अयोजन किया गया|

जिसमे सैकड़ों लोग शामिल होकर आम जनमानस में “शुगर”जो एक बड़ी खतरनाक बीमारी है के बारे में जानकारी प्रसारित की I इस दौरान रैली में शामिल लोगों को टीशर्ट और कैप देकर एक ड्रेस कोड दिया गया। रैली के उपरांत उपस्थित सैकड़ों मरीजों का कोलेस्ट्रॉल, शुगर, ब्लड प्रेशर और संबंधित अन्य जांचें और फूड चार्ट निशुल्क दिया गया|

डॉ0 अनुराग बाजपाई ने बताया की मरीजों को मधुमेह रोग ना हो उससे संबंधित सावधानियां भी बताई  और बताया कि ऐसे ही अन्य जागरूकता कार्यक्रम जीवन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित वेलमेड हॉस्पिटल द्वारा आयोजित होता रहेगा|

जिससे आम जनमानस लाभान्वित हो सके I जीवन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी आलोक बाजपेई ने जागरूकता रैली में शामिल सभी सम्मानित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया I इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वेलमेड हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा |

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Azam Khan