उत्तर प्रदेश में बारिश ने बढाई “ठंड”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठंड का कहर जारी है। अचानक बारिश होने से जहाँ तापमान कम हो गया है वहीँ बर्फीली हवाओं ने भी जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। वहीँ ठण्ड के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी के चलते लखनऊ समेत पूरे यूपी में अब तक कई  मौतें भी हो चुकी है।

आपको बता दे कि अचानक हुई बारिश की वजह से जहाँ ठण्ड बढ़ गयी हैं वहीँ फिलहाल अभी ठण्ड से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के  मुताबिक पश्चिमी हवाएं चलने से  गलन बढ़ेगी और बारिश की सम्भावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है, वहीँ इससे दिन व रात दोनों का तापमान गिरेगा। जहाँ एक तरफ बारिश ने ठण्ड बढा दी है वहीँ सर्द हवाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही है, ठंड से बचाव के लिए टोपी, मफलर, दस्ताने व जैकेट भी ना काफी साबित हो रहें हैं, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो  गया है। कोहरा हल्का हुआ लेकिन बारिश होने की वजह से ठण्ड ने एक बार फिर वापसी  कर कर ली है और जल्द इससे निजात मिलने के आसार नहीं नजर आ रहें हैं.

Posted By :- Ankush Pal