मुफ्ती महबूबा के बयान पर राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई का हमला

UP Special News राजनीति

हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई के सवायजपुर में एक कार्यक्रम मे पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ0 अशोक बाजपेई ने मुफ्ती महबूबा के बयान पर हमला करते हुए कहा निश्चित रूप से इन सब की मानसिकता उजागर होती है। यह नहीं कभी चाहते थे कि जम्मू-कश्मीर देश की मुख्यधारा से जुड़ सके।ऐसे बयानों पर इनके विरुद्ध देश द्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।सवायजपुर के अनंगपुर में भाजपा के मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद डाक्टर अशोक बाजपेई ने कहाकि जम्मू कश्मीर के नाम पर यह देश विभाजन के लिए हमेशा प्रयासरत रहे।

यह तो चल नहीं सकी लेकिन इन्होंने देश को हमेशा कमजोर करने का काम किया। अनुच्छेद 370 और 35A समाप्त होने के बाद इनकी बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है और इस तरीके का गठबंधन बनाकर कि हम दुबारा 370 लागू करेंगे और न यह भारतीय संविधान को मानते हैं और ना भारतीय अस्मिता को तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहाकि ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए। यह तो हमारा देश लोकतांत्रिक देश है अगर किसी दूसरे देश में होते इस तरह का बयान दिए होते तो अब तक इनके विरुद्ध इतनी कठोर कार्रवाई होती कल्पना कर सकते हैं ।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar