जिलाधिकारी ने लॉकडाउन को लेकर धर्मगुरुओं को किया “जागरुक”…

Exclusive News UP Special News

सीतापुर (जनमत) :- यूपी के सीतापुर जिले में जिलाधिकारी ने लॉकडाउन को लेकर सभी धर्म गुरुओं और व्यापारियों से  कलेक्टर सभागार में बैठक की, इस दौरान जिलाधिकारी ने  सभी से अपील की कि किसी को परेशान होने और घबराने की बिलकुल जरूरत नही है और कोई भी भूखा नही रहेगा.  कोरोना वारस पर 17 जिले यूपी में लाक डाउन किये गये  है और इसी लिए जरूरत की सभी  वस्तुएं जैसे गैस ,दवाएं ,सब्जी .राशन. इमरजेंसी सेवाएं आदि चालू रहेंगे इसे लेकर किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है और इस दौरान सभी को जरूरत का सामान बराबर मिलता रहेगा इसलिए कोई भी जमाखोरी न करे।

इस दौरान धर्मगुरुओं से बात करते हुए बताया कि जुमे की नमाज घर पर ही अदा करें धार्मिक कार्यों के लिए बहार निकलने की कोशिश न करें क्योंकि यह बंद आपकी सुरक्षा के लिए किया गया है इसमें आपका सहयोग बेहद ज़रूरी हो जाता है, साथ ही सभी धर्म गुरुओं को आमजनमानस को जागरूक करने की अपील की और सभी से इस लॉक डाउन का पालन करने की बात कही.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.