अधिकारियों के सामने पलटा ई-रिक्सा लेकिन नहीं रुका “काफिला”…

UP Special News

सीतापुर (जनमत) :- यूपी के सीतापुर  जिले से एक मामला सामने आया. जिसमे एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर मानवता कितनी है जिले के अधिकारियों में यह आप खुद समझ जाएंगे.जानकारी के मुताबिक   DM-SP के सामने गड्ढे में ई-रिक्शा पलट गया जिसमे महिला सहित बच्चा भी गिरा लेकिन संवेदनहीनता ये रही कि गाड़ी में बैठे  अफसर  में से कोई मौके पर नहीं रुका. दुर्घटना देखकर भी अधिकारीगण नहीं रुके.  जबकि हर आम नागरिक से उम्मीद की जाती है की ऐसी किसी भी दुर्घटना के समय मौके पर रूककर पीडितो की मदद करनी चाहिए.

आप को बता दे पूरा मामला सीतापुर जनपद के जहँगीराबाद का है जो कि यह रोड सीतापुर से बहराइच जाती है उसी से जिला अधिकारी अनुज सिंह और  एसपी खुले सुशील चंद्रभान अपने काफिले के साथ रेउसा बाढ़ का जायजा लेने जा रहे थे तभी ई रिक्सा सामने आ जाता है रोड गड्डो में तब्दील हो चुकी है उसी गड्डो में पलट जाता है मगर अधिकारियों की गाड़ियों में से एक भी गाड़ी नही रुकी रिक्से में बैठे महिला व बच्चा को हल्की चोटें आती है.

REPORT- ANOOP PANDEY….