उत्तर प्रदेश के सड़क परिवहन निगम कि समीक्षक बैठक

UP Special News

लखनऊ (जनमत):-उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दयाशंकर सिंह जी ने परिवहन निगम की सभाकक्ष में परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धकों एवं परिवहन विभाग के सम्भागीय अधिकारियों की समीक्ष बैठक की। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये की नागरिक सेवाओं से जुडे़ लम्बति 07 कार्यदिवसों में निपटायें, आनवश्यक आनपत्ति नहीं लगनी चाहिए। मंत्री  ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश है कि हम नागरिकों को एक उत्तम परिवहन सेवा प्रदान करने के लिये कटिबद्ध है।

परिवहन मंत्री जी ने कहा कि नागरिक सेवाओं से जुड़ी जितनी सेवाओं को ऑनलाइन किया जा सकता है उनको ऑनलाइन करें, उन्होंने पंजीयन से सम्बन्धित मुद्दे पर विभागीय अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की और खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बैठक तक प्रदर्शन सुधार ले अन्यथा आपके खिलाफ सख्त कार्यावाही की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि आरटीओ कार्यालय से बाहरी व्यक्तियों के हस्तक्षेप की शिकायतें आती रहती है इस प्रकर की कोई शिकायत बर्दाशत नहीं की जाएगी बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप बन्द करें।

 

परिवहन मंत्री ने कहा कि डी0एल के सरलीकरण की कार्यवाही चल रही है। परमानेन्ट डीएल बनवाने की प्रक्रिया को भी आसान करने की दिशा में कार्य करें। मा0 परिवहन मंत्री जी ने कहा कि जनता को अधिक से अधिक परिवहन सुविधाए आसान रूप में मिले जिससे कि परिवहन विभाग की एक अच्छी छवि जनता के बीच प्रस्तुत की जा सके। ओवरलोडिंग की शिकायतों को बन्द करें।
परिवहन मंत्री जी ने कहा कि सड़क सुरक्षा मुख्यमंत्री जी की प्रथम प्रथामिकता है। स्कूल वाहनों को नोटिस जारी करें कि 15 दिन के भीतर सभी वाहन अपना फिटनेस टेस्ट कर लें, ऐसा न करने वालों के खिलाफ परमिट निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। परिवहन मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश है कि वाणिज्यिक वाहन सड़क पर इधर-उधर न खडे़ रहे यातायात विभाग से सहयोग प्राप्त कर परिवहन विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि वाहन वाणिज्यिक वाहन सड़क पर न खडे़ हो सके। इससे यातायात सुविधाओं में समस्या आती है और जाम की स्थिति बनती है।
परिवहन मंत्री जी ने निगम की बस सुविधाओं में अनुबन्धित बसों की संख्या को 50 प्रतिशत तक बढ़ाये जाने के प्रस्ताव पर विचार करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये मंत्री जी ने कहा कि जो भी बसें अनुबन्धित की जाये उनकी गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए जिससे की जनता को एक बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके साथ ही परिवहन मंत्री जी ने बस अड्डों का विकास पी0पी0पी0 मॉडल पर किये जाने के सम्बन्ध में एक व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये।

परिवहन मंत्री ने 100 दिवसीय कार्ययोजना पर चर्चा के दैारान निर्देश दिये कि बसों की डेन्टिग -पेन्टिग बस स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने, पीने के पानी की सुविधायें बेहतर होनी चाहिए किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री के अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेन्स नीति पर अमल करते हुये ऐसे प्रकरणों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
परिवहन मंत्री जी ने कहा कि अधिकारी कार्यालय समय से पहुचे साथ ही कार्यालय में स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। जनता के बीच इससे एक अच्छा मैसेज जाएगा और विभाग की छवि भी बेहतर होगी।

 

 


परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री वेकेंटेश्वर लू  ने कहा कि आज की समीक्षा बैठक में मा0 मंत्री जी द्वारा दिये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जायेगा। उन्होंने  मंत्री  को आश्वस्त किया कि निर्धारित समय में निर्देशों का पालन कराया जायेगा।
इस बैठक में परिवहन निगम के अध्यक्ष आर.के.तिवारी , परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव, श्वेकेटेश्वर लू जी, परिवहन विभाग के आयुक्त  धीरज साहू, परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक आर0पी0सिहं, परिवहन निगम की अपर प्रबन्ध निदेशका  अन्नपूर्णा गर्ग एवं परिवहन विभाग/निगम के समस्त अधिकारीगण मौजूद थे।

Reported By – Shailendra Sharma

Published By – Vishal Mishra